Privacy

Privacy Policy
 HappyThoughts4you2 आपका Privacy Policy में स्वागत करता है.
हमारी Privacy Policy आपको हमारा ब्लॉग को समझनेमे मद्ददगार होगी. अगर आप हमारा ब्लॉग इस्तेमाल करते हो तो आपको हमारी Privacy Policy का पालन करना होगा. अगर कोई भी Privacy Policy का पालन नहीं करता है तो हम उसे इस ब्लॉग से ब्लॉक करने का पूरा अधिकार रखते है.

हमने इस ब्लॉग का निर्माण क्यों किया है ?
·         पुरे विश्व को अपना आनंद और प्रेम अदान प्रदान करने केलिए .
·         सारे विश्व को प्रेम की सही दिशा मिलने में सहाय्यक हो इस लिए.
·         सभी कीं खुशियाँ और गम बाटनें में हमं हरदम आगे रहने केलिए.
·         किसी को या समाज को दुख या नुकसान पहुचना हमारा उद्देश्य नहीं है.


हम आपके लिये क्या कर सकते है.
आपके आनंद और प्रेम केलिए जो जानकारी देते है. आप उसके बारे में हमें कमेंट कर के आपका अनुभव हमे बता सकते हो.
हमारे ब्लॉग में अगर कोई सुधार करना चाहते हो तो आप हमें मेल कर सकते हो.
हमारे ब्लॉग पर भविष्य में क्या शेअर करना चाहिये इसमें आप हमारी मददत कर सकते हो ताकी हम हमारे दोस्तों केलिए कुछ बेहतर कर सके.
अगर आपको कोई और सवाल हमसे है तो आप हमें मेल कर सकते हो.
  
  

 HappyThoughts4you2 को कैसे इस्तेमाल कर सकते है आप.
आप HappyThoughts4you2 पर किसी भी तरह की अनावश्यक कमेंट नहीं कर सकते हो.
हमारे ब्लॉग की पोस्ट पर सिर्फ उसी पोस्ट से संबंधित पोस्ट करे.
कमेंट में गलत शब्दों का उपयोग ना करे.
आप हमारे और हमारे ब्लॉग के दर्शकों के साथ वर्तमान और भविष्य में गलत बर्ताव नहीं कर सकते हो.
अगर आपको हमसे या हमारे ब्लॉग से कोई शिकायत है तो हमे मेल कर सकते हो. आपका मेल मिलते ही ४८ घंटे में उसका हल आपको भेज जिया जायेगा.


Third Party Links
हमारी अनुमति के बिना आप अपना या किसी और का ब्लॉग को हमारे ब्लॉग पर विजिट नहीं कर सकते हो. आप जरुरत पड़ने पर ही हमारे ब्लॉग पर अपना या किसी और का ब्लॉग के लिंक पोस्ट कर सकते हो.अगर आप बिना वजह लिंक कमेंट कर सकते हो तो आपका कमेंट्स पब्लिश नहीं होगा.

Advertisement Terms
सभी ब्लॉग या साईट पर Google Adsense प्रोग्राम इस्तेमाल होता है. जो की हर ब्लॉग या साईट की जरुरत है. मतलब हम इस ब्लॉग पर फ्री इनफार्मेशन ( जानकारी ) शेअर करते है और Google Adsense के द्वारा आपको और भी कई नयी जानकारी, प्रोडक्ट्स, विज्ञापन के जरिये आप तक पहुंचती है. तो आप पर विज्ञापन पर क्लीक करने का कोई दबाव नहीं है. आप अपनी पसंद से विज्ञापन क्लीक कर सकते हो. साथ ही इस ब्लॉग पर Google Adsense टर्म्स लागु होती है.


Privacy Policy के नियम तोड़ने पर क्या हो सकता है ?
हमारा ब्लॉग या साईट Google  की ही एक सर्विस है और इस पर आप सिर्फ अपनी जीमेल आईडी से ही कमेंट्स कर सकते हो. अगर आप हमारी ब्लॉग या साईट के नियम तोड़ने का प्रयास या तोड़ते हो तो हम Google से आपकी रिपोर्ट भी कर सकते है. हमारे ऐसा करने पर आपकी जीमेल आईडी ब्लॉक हो सकती है.
हम आपकी कमेंट्स डिलीट कर सकते है.
आपको इस ब्लॉग या साईट से ब्लॉक कर सकते है.
हमारे ब्लॉक करने पर भविष्य में आप हमारे ब्लॉग या साईट पर नहीं आ सकते हो.

Privacy Policy में बदलाव
हम हमारे ब्लॉग या साईट की Privacy Policy में कभी भी बदलाव ला सकते है. ये अधिकार सिर्फ मुख्य व्यवस्थापक (admin) को ही है.

Terms and Conditions
तो जाहिर है आप जब भी हमारे ब्लॉग या साईट का इस्तेमाल करेंगे तो उस वक्त हमारी Privacy Policy का ध्यान रखेंगे. जिससे आप हमारे बेहतरीन दोस्त एवम दर्शक बनेंगे.

All Rights Reserved
हमें आपकी कमेंट ब्लॉक, डिलीट करने का पूरा अधिकार है.सो हमें उम्मीद है की आप कभी भी हमारी ब्लॉग या साईट की Privacy Policy को नहीं तोड़ेंगे और नाही हमें नाराज होने का कोई मौका देंगे.

No comments:

Post a Comment